कोरबा/ रायपुर । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में घर में खेल-खेल में तीन बच्चों ने एक डिब्बा में रखे कोसम के बीज को निकाला और फोड़कर खा लिया। इसके थोड़ी देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चों को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान चार साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना बालको नगर के दैहानपारा की है। रविवार को राम नारायण के दो पुत्र शिवांश (7) और दिव्यांश (4) घर पर खेल रहे थे। उनके साथ तीन साल की चचेरी बहन इच्छा भी खेल रही थी। इसी दौरान बच्चों ने घर पर रखे कोसम के बीज को निकाल लिया। बीज को फोड़कर तीनों ने खा लिया। एक घंटे बाद बच्चों की तबीयत खराब होने लगी।
इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने तत्काल तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दिव्यांश यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही कर पीएम कार्यवाही के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
जबकि शिवांश और इच्छा की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। रविवार रातभर इलाज के बाद दोनों बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।