कोरबा/रायपुर । अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने, क़ानून व्यवस्था दुरुस्त करने और आमजनों में पुलिस के प्रति भरोसा कायम करने के लिए जिले के एसपी ने थाना-चौकियों के प्रभारियों का तबादला किया है।
कोरबा जिले में नगरीयनिकाय चुनाव से पहले पुलिस कप्तान सिद्दार्थ तिवारी ने 3 एसआई और 2 एएसआई का तबादला आदेश जारी किया है।
जिन्हें सीएसईबी, रजगामार और जटगा चौकी के साथ अन्य थाना और चौकी का प्रभारी बनाया गया है। हालांकि इनमें से ज्यादातर अधिकारी पहले से प्रभारी है।
तबादले में प्रभावित अधिकारी जितेन्द्र सिंह यादव, लक्ष्मण खूंटे, सुरेश जोगी, भीमसेन यादव एवं महा सिंह ध्रुव शामिल हैं। देखें किसे कहां का प्रभारी बनाया गया।
आदेश की कॉपी….