Thursday, December 12, 2024
HomeChhattisgarhसरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी,चार शातिर गिरफ्तार

सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी,चार शातिर गिरफ्तार

बिलासपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो बिना विज्ञापन और परीक्षा के सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं को फंसाता था।

दरअसल, ये गिरोह बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का सपना दिखाता था। PWD, पुलिस, जेल और PHe जैसे बड़े विभागों में नौकरी दिलाने की बात कहकर ये लोग फर्जी Appointment Letter और सर्विस बुक बनाते थे। इसके बदले में युवाओं से लाखों रुपये वसूलते थे।

अब तक गिरोह ने करीब 24 से ज्यादा युवक-युवतियों को ठगा है। ये सभी सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद में इस जाल में फंसे थे। घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कपिल गोस्वामी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 13 लाख रुपये नगद, एक Innova गाड़ी और 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग सरकारी विज्ञापन और परीक्षा को नजरअंदाज कर युवाओं को फर्जी तरीके से नौकरी देने का दावा करते थे।

कैसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़

ठगी के शिकार हुए लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि यह गिरोह लंबे समय से यह काम कर रहा था। पुलिस ने इनकी गतिविधियों पर नजर रखी और आखिरकार चार आरोपियों को पकड़ लिया।

पुलिस ने जनता से की ये अपील

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी एजेंसियों या संदिग्ध लोगों से संपर्क न करे। केवल आधिकारिक प्रक्रिया और Source पर ही भरोसा करें। साथ ही सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों से गिरोह के सदस्य से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments