Thursday, December 12, 2024
HomeChhattisgarhइंडिगो फ्लाइट में बम होने की अफवाह मामले में आया नया मोड़,गिरफ्तार...

इंडिगो फ्लाइट में बम होने की अफवाह मामले में आया नया मोड़,गिरफ्तार आरोपी निकला IB का अधिकारी

रायपुर । नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की अफवाह केस में बड़ा खुलासा हुआ है। फ्लाइट को बम से उड़ाने की खबर देने वाला अनिमेष मंडल IB का अधिकारी निकला। डिप्टी सेंट्रल इंटेलीजेंस के पद पर पदस्थ है। रायपुर में स्पेशल कोर्ट नहीं होने की वजह से केस में अब तक सुनवाई नहीं हुई है।

दरअसल, अनिमेष मंडल 14 नवंबर को फ्लाइट से नागपुर से कोलकाता जा रहे थे, तभी उन्हें IB से सूचना मिली थी कि उस फ्लाइट में बम हो सकता है। इसकी जानकारी उन्होंने फ्लाइट के क्रू मेंम्बर को दी थी, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग रायपुर में कराई गई।

सुनवाई नहीं होने के कारण जेल में है आईबी अधिकारी

रायपुर में इस तरह के मामले की सुनवाई स्पेशल कोर्ट में होती है, लेकिन पैरवी करने के लिए कोर्ट नहीं होने के कारण इस मामले की सुनवाई नहीं हो पा रही है। आईबी अधिकारी अनिमेष रायपुर की जेल में बंद है। अनिमेष के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि हाइकोर्ट स्पेशल कोर्ट की गठन करेगा, जिसके बाद सुनवाई होगी।

पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी से चूक

अनिमेष मंडल के वकील फैजल रिजवी ने कहा कि इस मामले में पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गलती की है। उन्होंने कहा कि जब फ्लाइट ने उड़ान भरी थी, तब अनिमेष मंडल को इनपुट मिला था कि फ्लाइट में बम हो सकता है। सूचना के बाद रायपुर में फ्लाइट की जांच की गई, लेकिन बम नहीं मिला।

झूठी खबर फैलाने के आरोप में गिरफ्तारी

वकील ने बताया कि मामले में माना थाना पुलिस एक्टिव हुई। झूठी खबर फैलाने और प्लेन को लैंडिंग करवाने के लिए अनिमेष को गिरफ्तार किया गया। अनिमेष मंडल ने बताया कि उसने पुलिस को अपना आईडी कार्ड भी दिखाया था। उसके बाद भी पुलिस ने बिना तफ्तीश किए अरेस्ट करके कोर्ट में पेश कर दिया।

उन्होंने बताया कि जब अनिमेष की पत्नी रायपुर आई तो वो सारी जानकारी, अनिमेष का नियुक्ति पत्र और सैलरी स्लिप लेकर आई। यहां विशेष कोर्ट नहीं होने के कारण कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments