रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते सोमवार को एक अधेड़ से मारपीट का मामला सामने आया था। आरोपी ने अधेड़ के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए लहूलुहान अधेड़ का वीडियो बनाया था ,और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया था।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और अधेड़ के साथ मारपीट करने वाले आरोपी दीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
इतना ही नहीं तेलीबांधा पुलिस ने मारपीट के आरोपी दिप सिंह से माफी मांगते हुए वीडियो बनाया और उसकी ही इंस्टाग्राम प्रोफाइल में अपलोड भी करवा दिया। बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि, राजधानी पुलिस ने किसी अपराधी से माफ़ी मंगवाई है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर हथियार के साथ तस्वीरें और वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ऐसी ही कार्रवाई कर है।
पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है और उसके बाद उन्हें समझाइश दी जा रही है कि, ऐसा न करे। साथ ही पुलिस द्वारा दहशतगर्दों का माफ़ी वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है।