Wednesday, February 5, 2025
HomeChhattisgarhएक नोटिफिकेशन,70 लाख माताओं के खातों में पहुंचा 1-1 हजार

एक नोटिफिकेशन,70 लाख माताओं के खातों में पहुंचा 1-1 हजार

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त की राशि ऑनलाइन जारी करी। आपको बात दे अब तक इस योजना की हितग्राही लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपये राशि का अंतरण होते ही उनके मोबाइल में एक बार फिर से खुशियों का नोटिफिकेशन पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त के रूप में 652 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि जारी करी। मार्च 2024 से राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम और सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के तहत कुल 6530 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि आर्थिक मदद के रूप में दी जा चुकी है।

महिलाओं के लिए महतारी शक्ति ऋण योजना:

इससे पहले रविवार को छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने महिलाओं के लिए महतारी शक्ति ऋण योजना लॉन्च की। इस योजना के जरिए जिन महिलाओं का खाता ग्रामीण बैंक में है और उस खाते में महतारी वंदन योजना की राशि जमा हो रही है। उन्हें स्वरोजगार के लिए 25 हजार रुपये तक का लोन दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments