कन्या शाला बसना,स्वामी आत्मानंद स्कूल सांकरा और हॉस्पिटल में विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण,दी शुभकामनाएं
"भारत माता की जय" के नारों से गूँजा बसना,विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने ओजस्वी वाणी में भरी राष्ट्रभक्ति की हुंकार

बसना । भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज बसना विधानसभा क्षेत्र राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। क्षेत्र के लोकप्रिय और जनप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने विभिन्न संस्थाओं और सार्वजनिक स्थलों पर गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराते हुए ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान पूरा क्षेत्र ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गुंजायमान रहा।
कन्या शाला:विद्यार्थी ही गढ़ेंगे विकसित भारत का भविष्य
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने सर्वप्रथम बसना स्थित कन्या शाला में ध्वजारोहण किया। यहाँ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत प्रदर्शनों ने सभी का मन मोह लिया।छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. अग्रवाल ने बड़े ही ओजस्वी स्वर में कहा कि आज की ये बेटियां और विद्यार्थी केवल स्कूल की छात्र नहीं, बल्कि हमारे सशक्त भारत का स्वर्णिम भविष्य हैं। शिक्षा वह अस्त्र है जिससे आप दुनिया बदल सकती हैं। अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही आपको राष्ट्र निर्माण का सहभागी बनाएगा।
अवर लेडी ऑफ प्रॉविडेंस हॉस्पिटल: “सेवा ही परमो धर्म”
इसके पश्चात विधायक डॉ. अग्रवाल बसना के अवर लेडी ऑफ प्रॉविडेंस हॉस्पिटल पहुंचे, जहाँ उन्होंने ध्वजारोहण कर स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। मानवता की सेवा को सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब हमारे नागरिक स्वस्थ हों। अस्पताल वह मंदिर है जहाँ पीड़ित को नया जीवन मिलता है। गणतंत्र का अर्थ केवल अधिकार नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में समर्पण भाव से कार्य करना ही सच्ची राष्ट्र सेवा है।
स्वामी आत्मानंद स्कूल सांकरा:नवाचार और शिक्षा से होगा क्षेत्र का उत्थान
समारोह के अगले पड़ाव में विधायक डॉ. अग्रवाल स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सांकरा पहुंचे। यहाँ उन्होंने तिरंगा फहराने के पश्चात भारत माता के तैलचित्र पर विधिवत पूजा-अर्चना की।
विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद जी के आदर्शों पर चलते हुए आप आधुनिक शिक्षा को अपनाएं। सांकरा और बसना के युवाओं में अद्भुत प्रतिभा है। बस अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं, सरकार और हम आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर कदम पर साथ खड़े हैं।
क्षेत्रवासियों के नाम संदेश:एकता और विकास का संकल्प
कार्यक्रम के समापन पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने समस्त क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एक समावेशी विकास का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि हमारा गणतंत्र हमें बराबरी और न्याय का अधिकार देता है। मेरा संकल्प बसना विधानसभा के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रौशनी पहुँचाना है। आइए, आज इस ऐतिहासिक दिन पर हम सब मिलकर एक समृद्ध, स्वच्छ और सुरक्षित बसना बनाने का संकल्प लें।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश अग्रवाल,सरोज अग्रवाल,पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,कन्या शाला प्राचार्य एन.के. पंडा,विधायक प्रतिनिधि निर्मल दास,निज सचिव नरेंद्र बोरे,राजू सांई,पिथौरा जनपद अध्यक्ष ऊषा पुरुषोत्तम धृतलहरे,वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल,सभापति कंवलजीत छाबड़ा, पिथौरा जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरे,पिथौरा जनपद सदस्य अजय अग्रवाल,उपसरपंच मिथिला राणा, विधायक प्रतिनिधि सोनू छाबड़ा,पूर्व सरपंच गजेंद्र चौधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता रसिक प्रधान, रोहितास गोयल, खेमो अग्रवाल,महामंत्री मनोज बारिक,युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविंद साहू,अशोक साहू,मुकेश ठाकुर,संयोजक शक्ति केंद्र हेमंत चौहान,प्राचार्य दीपक देवांगन, प्रमीत साहू,विजय पटेल,पूर्व सरपंच मेमबाई नेताम,हॉस्पिटल की सिस्टर मरलीन,सिस्टर जोसेफ, डॉ सिस्टर मिनी वर्गिस,सिस्टर नैन्सी, सिस्टर सोनल ,सिस्टर मारियाना,सिस्टर एलसी,सिस्टर शीना,सिस्टर रोस मेरी,सिस्टर बर्कमेंस,स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, भारी संख्या में ग्रामीण और विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस उत्सव को ऐतिहासिक बनाया।



