मुख्यमंत्री के सलाहकार आर. कृष्णा दास को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, शासन ने जारी किया आदेश
श्री आर. कृष्णा दास होंगे सीएम साय के 'कैबिनेट रैंक' सलाहकार, मीडिया और नीतिगत विषयों में देंगे परामर्श

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नवनियुक्त सलाहकार आर. कृष्णा दास को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया है। राज्य शासन द्वारा उनकी वरिष्ठता और अनुभव को देखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग (GAD), मंत्रालय महानदी भवन द्वारा आज जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त करते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री की सुविधाएं और प्रोटोकॉल प्रदान किया गया है।
अहम जिम्मेदारियों का निर्वहन
अपनी नई भूमिका में आर. कृष्णा दास मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मीडिया प्रबंधन, जनसंपर्क रणनीतियों सहित अन्य महत्वपूर्ण नीतिगत एवं प्रशासनिक मामलों पर विशेषज्ञ परामर्श प्रदान करेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार के रूप में आर. कृष्णा दास का लंबा अनुभव अब राज्य सरकार के संचार और परामर्श तंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है ।



