विधायक पुरंदर मिश्रा ने आत्मानंद स्कूल में नवनिर्मित स्टेज का किया लोकार्पण,बोले-विद्यार्थियों की प्रतिभा को मिलेगा नया मंच
शिक्षा और सेवा का अनूठा संगम, आत्मानंद स्कूल में आधुनिक स्टेज तैयार

रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में स्वामी आत्मानंद शासकीय शहीद स्मारक उत्कृष्ट विद्यालय, फाफाडीह चौक में नवनिर्मित स्टेज का भव्य लोकार्पण संपन्न हुआ। यह मंच रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल के विशेष सहयोग से तैयार किया गया है, जो विद्यार्थियों की सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतिभा को निखारने में सहायक होगा।
व्यक्तित्व विकास के लिए मंच आवश्यक: विधायक
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सांस्कृतिक मंच का होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यह नवनिर्मित स्टेज केवल एक संरचना नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और उनके व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम बनेगा। यहाँ से छात्र अपनी प्रतिभा को पहचान कर भविष्य में ऊंचाइयों को छुएंगे।
रोटरी क्लब की पहल की सराहना
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल द्वारा शिक्षा और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि समाज और संस्थाओं के आपसी सहयोग से ही शासकीय स्कूलों का कायाकल्प संभव है। यह पहल अन्य सामाजिक संगठनों के लिए भी एक मिसाल पेश करती है।
कार्यक्रम में गणमान्य जनों की उपस्थिति
इस गरिमामय अवसर पर संजय जोशी, राजेश पांडे, अकबर अली, डॉ. नवीन बागरेचा, रमेश पटेल, अभिनव सिंह और विद्यालय के प्राचार्य रमाकांत झा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही विभिन्न जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और नागरिकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम के अंत में विधायक जी ने रोटरी क्लब की पूरी टीम को इस जनहितकारी कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।



