छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी: संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर, कई जिलों के बदले SP
कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद; रायपुर में कमिश्नर प्रणाली के तहत पहली बड़ी नियुक्ति।

रायपुर । राज्य शासन ने प्रशासनिक कसावट और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है। गृह विभाग द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, वरिष्ठ IPS अधिकारी संजीव शुक्ला को राजधानी रायपुर का नया पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) नियुक्त किया गया है।
राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था की कमान अब संजीव शुक्ला के हाथों में होगी। वहीं, रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उम्मेद सिंह का स्थानांतरण कर उन्हें जशपुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शासन द्वारा जारी इस सूची में आईजी (IG) और एसपी (SP) स्तर के कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव राज्य में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विशेषकर रायपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद संजीव शुक्ला की नियुक्ति को काफी अहम माना जा रहा है।
आदेश जारी..





