WRS कॉलोनी चोरी कांड:पड़ोसी ही निकला चोर, सूने मकान में सेंधमारी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद गया था परिवार, पीछे से पड़ोसी ने साथी संग मिलकर साफ कर दिया हाथ।

रायपुर । राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत WRS कॉलोनी में हुई चोरी की एक सनसनीखेज वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड प्रार्थी का सगा पड़ोसी ही निकला, जिसने न केवल चोरी की बल्कि पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही चोरी की सूचना भी प्रार्थी को दी थी।
घटना का विवरण
शिकायतकर्ता होरी पाल, जो WRS कॉलोनी खमतराई के निवासी हैं, 16 जनवरी 2026 को अपने परिवार के साथ पैतृक ग्राम महासमुंद गए हुए थे। इसी दौरान उनके सूने मकान का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। 20 जनवरी को उनके पड़ोसी रवि स्वामी ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जब होरी पाल रायपुर वापस लौटे, तो देखा कि आलमारी का ताला टूटा था और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी गायब थे।
पुलिस की जांच और खुलासा
प्रार्थी की रिपोर्ट पर खमतराई पुलिस ने धारा 331(4), 305 BNS के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (ACCU) और खमतराई पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
जांच के दौरान पुलिस को पड़ोसी रवि स्वामी की गतिविधियों पर संदेह हुआ। पूछताछ में वह बार-बार अपना बयान बदलकर टीम को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। जब पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से कड़ाई बरती, तो आरोपी रवि टूट गया और उसने अपने साथी राहुल ध्रुव के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 1,00,000/- (एक लाख) रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मामले में धारा 283 और 3(5) BNS जोड़ते हुए दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
- रवि स्वामी (30 वर्ष): निवासी शिवनगर, WRS कॉलोनी, खमतराई (मुख्य आरोपी/पड़ोसी)।
- राहुल ध्रुव (24 वर्ष): निवासी शिवनगर, WRS कॉलोनी, खमतराई (सह-आरोपी)।



