आरंग पुलिस ने भानसोज खार में मारा छापा, 10 जुआरी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
भानसोज के पास चल रहे जुआ फड़ का पर्दाफाश, कुल 4.72 लाख की संपत्ति जप्त।

रायपुर । राजधानी पुलिस ने जुए और सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आरंग थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने ग्राम भानसोज स्थित खार में चल रहे जुआ फड़ पर छापेमारी कर 10 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नगदी और वाहन बरामद किए गए हैं।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक्शन
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र सक्रिय करने को कहा गया था।
घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपी
28 दिसंबर को आरंग पुलिस को सूचना मिली कि भानसोज के खार (खेतों) में कुछ लोग ताश की पत्तियों पर हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। थाना प्रभारी आरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल योजना बनाकर मौके पर घेराबंदी की। अचानक हुई इस रेड कार्यवाही से जुआरियों में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मौके से 10 आरोपियों को धर दबोचा।
बरामदगी और कानूनी कार्यवाही
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1,71,290 रुपये नगद और जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल की जा रही 7 दुपहिया गाड़ियां जप्त की हैं। जप्त किए गए सामान और नगदी की कुल कीमत लगभग 4.72 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध ‘छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम’ के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची:
गिरफ्तार किए गए लोगों में मुख्य रूप से
- देवेंद्र वर्मा (भानसोज),
- वितिक गायकवाड़ (भानसोज),
- दिनेश कुमार वर्मा (पिपरहट्ठा),
- राधेश्याम साहू (फरफौद),
- राहुल गायकवाड़ (भानसोज),
- पुष्कर साहू (फरफौद),
- राजू साहू (पिपरहट्ठा),
- कृष्ण कुमार साहू (पिपरहट्ठा),
- नारायण चंद्राकर (फरफौद)
- दिलेश्वर साहू (जरौद)



