शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने साहिबजादों के शौर्य को किया नमन; बोले-सिर कट सकता है, पर झुक नहीं सकता
धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए साहिबजादों ने हंसते-हंसते दी शहादत: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल

बसना । बसना नगर के हृदय स्थल शहीद वीर नारायण सिंह चौक में भाजपा मंडल बसना द्वारा ‘वीर बाल दिवस’ का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। इस गौरवमयी अवसर पर बसना विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की वीरता को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने साहिबजादों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। शहीद चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए विधायक ने सिखों के इतिहास और साहिबजादों के महान बलिदान को रेखांकित किया।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। वीर बाल दिवस हमें उन महानायकों की याद दिलाता है जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी का बलिदान यह सिखाता है कि जब बात धर्म और स्वाभिमान की हो, तो उम्र मायने नहीं रखती।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने साहिबजादों के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे मात्र 7 और 9 वर्ष की आयु में मुगल सत्ता की क्रूरता के सामने सीना तानकर खड़े रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारी दबाव और लालच के बावजूद उन नन्हे शेरों ने धर्म परिवर्तन से इनकार करते हुए स्पष्ट कर दिया कि ‘सिर कट सकता है, लेकिन झुक नहीं सकता’। मुगल शासकों द्वारा जिंदा दीवारों में चिनवाने के क्रूर निर्णय के सामने भी वे बिना किसी शिकन के हंसते-हंसते शहीद हो गए, लेकिन अपनी आस्था और मर्यादा से कभी समझौता नहीं किया। विधायक ने अंत में कहा कि आज साहिबजादों की इसी महान शहादत की बदौलत हम अपनी संस्कृति और धर्म के साथ सिर उठाकर जी रहे हैं, और उनकी वीरता की यह गाथा हर भारतीय बच्चे की रगों में जोश भरने का कार्य करती है।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाकर केंद्र सरकार ने इन अमर बलिदानियों को वह सम्मान दिया है, जिसके वे हकदार थे। इससे आने वाली पीढ़ियां हमारे गौरवशाली इतिहास से परिचित हो सकेंगी।
इस कार्यक्रम में पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल , विधानसभा संयोजक डॉ एनके अग्रवाल ,नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, बसना मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र यादव, जनप्रतिनिधिगण, सिख समाजजन,भाजपा मंडल बसना के पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में साहिबजादों के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।



