जीवन दीप समिति की बैठक में सुविधाओं की समीक्षा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण,दिए सख्त निर्देश
लापरवाही पर बरसे विधायक डॉ. संपत अग्रवाल,अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों को दी चेतावनी

बसना । बसना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल जनसेवा और जनस्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर निरंतर सक्रिय हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज बसना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा ‘जीवन दीप समिति’ की बैठक में भाग लेकर क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की।
बैठक के दौरान विधायक डॉ. अग्रवाल ने अस्पताल प्रबंधन और समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को समय पर उपचार मिलना चाहिए और किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। दवाओं की उपलब्धता और चिकित्सकों की उपस्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक के उपरांत विधायक डॉ.संपत अग्रवाल ने स्वयं अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों व उनके परिजनों से सीधा संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, नि:शुल्क दवाओं की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों को निजी अस्पतालों से बेहतर बनाना हमारा लक्ष्य है, ताकि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उनके ही क्षेत्र में उपलब्ध हो सके।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, आपातकालीन सेवाओं की तत्परता और चिकित्सा उपकरणों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बेहतर स्वास्थ्य की पहली सीढ़ी है और अस्पताल परिसर में स्वच्छता के मानकों का कड़ाई से पालन अनिवार्य है। साथ ही, उन्होंने 24×7 आपातकालीन सेवाओं की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया और समस्त स्टाफ को अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठावान रहने की सलाह दी।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने स्वास्थ्य कर्मियों से मरीजों के प्रति संवेदनशील और विनम्र व्यवहार अपनाने का आग्रह किया, जिससे पीड़ितों को मानसिक संबल मिल सके। उन्होंने चिकित्सा उपकरणों के नियमित रखरखाव की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की तकनीकी बाधा न आए।
इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, जनपद पंचायत सभापति प्रकाश सिन्हा, जनपद सदस्य मधु खुंटे, भाजपा मण्डल बसना अध्यक्ष नरेंद्र यादव, पत्रकार सुखदेव वैष्णव,जनप्रतिनिधिगण, भाजपा कार्यकर्तागण, वरिष्ठ नागरिकगण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जीवन दीप समिति के सदस्य एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



