1-9 मूलांक के जातकों के लिए कैसा होगा आज का दिन? पढ़ें 20 दिसंबर का अंक राशिफल
अंक राशिफल से जानिए अपना भविष्य

न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र में मूलांक के आधार पर लोगों की राशिफल का आकंलन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र की ही तरह इसमें भी लोगों के भविष्यवाणी की जाती है।
इसके लिए मूलांक की ही जरूरत होती है। मूलांक किसी भी व्यक्ति की बर्थडेट का योग होता है। नीचे विस्तार से जानिए कि मूलांक 1 से लेकर मूलांक 9 वाले जातकों के लिए आज यानी 20 दिसंबर का दिन कैसा होगा?
मूलांक 1
आज आपका कॉन्फिडेंस लेवल अलग लेवल पर होगा। आपके अंदर लीडरशिप स्किल उभरकर सामने आएगी। ऑफिस या बिजनेस में कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे आपकी पोजीशन मजबूत होगी। सीनियर्स का सहयोग मिलेगा। हालांकि जल्दबाज़ी या ईगो के चक्कर में नुकसान हो सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। कोई बड़ा खर्चा सोच-समझकर ही करें।
मूलांक 2
आज आपकी भावनाएं आप पर भारी रह सकती हैं। ऐसे में कोई भी फैसला लेते वक्त जल्दबाजी ना करें। हमेशा दिमाग से काम लें। आज परिवार और पार्टनर के साथ रिश्ते में सुधार होने की संभावना है। पैसों के मामले में भी संतुलन आएगा। इस बात का ध्यान रखें कि किसी को बड़ी रकम उधार में ना दें। साथ ही जहां बचत हो सकती है, वहां बचत जरूर करें।
मूलांक 3
आज के दिन आप अपने भविष्य को लेकर कोई अहम फैसला ले सकते हैं। आज आपको किसी सीनियर से करियर से जुड़ी सलाह मिल सकती है जोकि आपके काम भी आएगी। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा साबित होगा। आपकी सेहत भी सही रहेगी।
मूलांक 4
आज आपको थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। आज हो सकता है कि किसी काम में रुकावट या देरी आए। ऐसे में आपको अपना धैर्य नहीं खोना है। आज के दिन आप कोई पुराना काम निपटा सकते हैं। साथ ही आज सारे काम नियमों के अनुसार ही पूरे करते जाए। वहीं इन्वेस्टेमेंट करने से पहले चीजों को जांच-परख लेना ही सही होगा।
मूलांक 5
आज काफी एक्टिव रहने वाले हैं। दिन भर आप एनर्जेटिक महसूस करने वाले हैं। साथ ही आज बिजनेस से जुड़े लोग कोई डील कर सकते हैं। आज आपके कहीं ट्रैवल के योग बन सकते है। साथ ही हो सकता है कि कहीं से आपको धन लाभ हो। बस अपने पैसों को सही जगह इन्वेस्ट करें। किसी के झांसे में आने की जरूरत नहीं है। बाकी अच्छी सेहत के लिए सही रूटीन को फॉलो करें।
मूलांक 6
आज प्रोफेशनल लाइफ में जितनी जरूरत हो उतना ही काम करें। अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। आपकी लव लाइफ में सुधार आएगा। पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा। साथ ही आपके घर का माहौल भी बहुत अच्छा रहेगा। फैशन और क्रिएटिव काम से जुड़े लोगों को आज लाभ मिल सकता है। अपनी सेहत का ध्यान रखें। बाहर का खाना ना खाएं।
मूलांक 7
आज के दिन हो सकता है कि आपका मन थोड़ा विचलित रहें। आपका मन करेगा कि अकेले ही रहा जाए। मेडिटेशन से आपको काफी फायदा मिलेगा। कोई भी बड़ा फैसला आज ना ही लें तो बेहतर होगा। कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले सोच-समझकर ही फैसला लें। साथ ही ऐसे लोगों से दूर रहें जो सामने मीठी बातें करते हैं लेकिन पीठ पीछे वह सही नहीं हैं।
मूलांक 8
आज आपको प्रोफेशनल लाइफ में प्रेशर महसूस हो सकता है। वैसे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि देर-सवेर आपको आपकी मेहनत का फल मिल ही जाएगा। आपकी आर्थिक स्थिति अब धीरे-धीरे सुधरने वाली है। बस आप अपना धैर्य बनाए रखें। इसके अलावा डिसिप्लिन के साथ काम करें।
मूलांक 9
आज आप दिन भर एनर्जेटिक फील करेंगे। अगर कोई नया काम शुरू करना है तो इसके लिए अच्छा समय है। साथ ही पुराने विवाद को सुलझाने के लिए भी ये समय फेवर में है। बस आप गुस्से से बचें और किसी भी चीज में जल्दबाजी ना करें। अपनी सेहत पर अब ध्यान देना शुरू कर दें।



