रायपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन निश्चय’: महाराष्ट्र का कोकीन तस्कर गिरफ्तार, 8 लाख से अधिक का माल बरामद
एक्सप्रेस-वे पर चूनाभट्ठी के पास घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा; नशे के सौदागरों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी टीम।

रायपुर । राजधानी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन निश्चय’ को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया निवासी एक अंतर्राज्यीय तस्कर को भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 8.28 लाख रुपये आंकी गई है।
गुप्त सूचना पर घेराबंदी
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत एक्सप्रेस-वे रोड पर चूनाभट्ठी के पास एक युवक कोकीन बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (ACCU) और गंज पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गई।
रंगे हाथों गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपी हर्ष नरेश पांडेय (22 वर्ष), निवासी गोंदिया (महाराष्ट्र) के पास से 16.56 ग्राम कोकीन बरामद हुई। पुलिस ने कोकीन और तस्करी में प्रयुक्त मोबाइल फोन सहित कुल 8,38,000 रुपये का मशरूका जब्त किया है।
नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
थाना गंज में आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 22 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अब ‘फॉरवर्ड’ और ‘बैकवर्ड’ लिंकेज के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह खेप कहां से लाया था और रायपुर में किन-किन लोगों को इसकी सप्लाई की जानी थी।
मुख्य बिंदु:
- आरोपी: हर्ष नरेश पांडेय (गोंदिया, महाराष्ट्र)।
- बरामदगी: 16.56 ग्राम कोकीन।
- कुल मूल्य: 8,38,000/- लगभग।
- अभियान: ऑपरेशन निश्चय (रायपुर पुलिस)।



