रायपुर विधानसभा में हंगामा: विपक्षी विधायकों के पोस्टर प्रदर्शन पर स्पीकर रमन सिंह ने जताई नाराजगी
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी विधायकों द्वारा 'सत्यमेव जयते' पोस्टर लहराने से कार्यवाही बाधित हुई। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने इसे अमर्यादित बताते हुए विपक्ष के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई।

रायपुर, 17 दिसंबर 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी कांग्रेस विधायकों द्वारा सदन में ‘सत्यमेव जयते’ लिखे पोस्टर लहराने से कार्यवाही बाधित हो गई। इस घटनाक्रम पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई और इसे सदन की गरिमा के खिलाफ बताया।
प्रश्नकाल की शुरुआत में जैसे ही विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह का नाम प्रश्न पूछने के लिए लिया गया, विपक्षी विधायकों ने अपने सीने पर पोस्टर लगाए हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस पर सत्तापक्ष के विधायक अजय चंद्राकर ने आपत्ति जताते हुए सवाल उठाया कि क्या इस तरह का प्रदर्शन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय में भी स्वीकार्य होता।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि लोकहित से जुड़े विषयों पर चर्चा के लिए सदन एक पवित्र मंच है, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने जानबूझकर कार्यवाही को बाधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक सदन की प्रक्रिया से भलीभांति परिचित हैं, इसके बावजूद उन्होंने जो किया वह अमर्यादित है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार का आचरण लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विरुद्ध है और यह निर्णय विपक्ष के विवेक पर छोड़ता हूं कि वे भविष्य में कैसी परंपरा स्थापित करना चाहते हैं।
इससे पहले सत्र के पहले दिन भी कांग्रेस ने ‘छत्तीसगढ़ विजन 2047’ पर चर्चा के दौरान कार्यवाही का बहिष्कार किया था। यह सत्र नवा रायपुर के नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जा रहा है और यह पूरी तरह पेपरलेस है। सत्र के लिए कुल 628 प्रश्न लगाए गए हैं, जिनमें से कई पर चर्चा होनी है।
इस घटनाक्रम के बाद सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी। सत्तापक्ष ने विपक्ष के इस व्यवहार को लोकतंत्र के खिलाफ बताया, वहीं कांग्रेस ने इसे जनहित के मुद्दों को उठाने का तरीका बताया।



