सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर संकल्प यात्रा: भाजयुमो छत्तीसगढ़ टीम की वापसी पर रायपुर रेलवे स्टेशन से जय स्तंभ चौक तक तिरंगा मार्च
भाजयुमो आज शाम 4 बजे निकालेगा तिरंगा यात्रा: 'आत्मनिर्भर भारत' के विषय को लेकर होगा युवाओं का शक्ति प्रदर्शन

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के तत्वावधान में आयोजित ‘सरदार 150# युनिटी मार्च’ के सफल समापन के बाद, छत्तीसगढ़ के 75 युवाओं की टोली आज, 01 दिसंबर को रायपुर लौटेगी। इस टोली की वापसी पर युवा मोर्चा द्वारा राजधानी में भव्य और विशाल तिरंगा मार्च निकालकर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का जोरदार संदेश दिया जाएगा।
’सरदार 150# युनिटी मार्च’ की सफल यात्रा
यह विशेष मार्च, लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस यात्रा का मुख्य विषय ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत’ था।
भाजयुमो की यह टीम, जिसे ‘नर्मदा प्रवाह’ नाम दिया गया, महाराष्ट्र के नागपुर से प्रारंभ हुई थी और मध्यप्रदेश के बैतूल, इंदौर से होते हुए गुजरात के दाहोद और बडोदरा के रास्ते केवड़िया स्थित विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ युनिटी तक पहुंची थी। इस पूरी यात्रा का नेतृत्व भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने किया।
रायपुर में शक्ति प्रदर्शन: विशाल तिरंगा मार्च का रूट
छत्तीसगढ़ की इस 75 सदस्यीय युवा टोली की सफल वापसी के उपलक्ष्य में, भाजयुमो आज शाम 4 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होगा और वहाँ से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
युवा मोर्चा का यह मार्च निम्नलिखित मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगा:
- प्रारंभिक स्थल: रायपुर रेलवे स्टेशन
- मार्ग: फाफाडीह चौक, मौहदा पारा
- समापन स्थल: जय स्तंभ चौक
यह विशाल तिरंगा मार्च न केवल सरदार पटेल के प्रति सम्मान व्यक्त करेगा, बल्कि देश की एकता और युवाओं के संकल्प को प्रदर्शित करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।



