प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का रायपुर दौरा: IIM में ‘DG कॉन्फ्रेंस 2025’ में होंगे शामिल
सुरक्षा और सुगम यातायात पर विशेष बल; DIG अग्रवाल ने यातायात कर्मियों को किया ब्रीफ

रायपुर । 28 से 30 नवम्बर 2025 तक भारतीय प्रबंध संस्था (IIM), नया रायपुर में आयोजित होने वाली “DG कॉन्फ्रेंस 2025” के मद्देनजर राजधानी में हलचल तेज हो गई है। देश के सर्वोच्च नेतृत्व—माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह—इस तीन दिवसीय प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर प्रवास पर रहेंगे।
VVIP सुरक्षा की तैयारियां चरम पर
इस उच्च-स्तरीय वीवीआईपी (VVIP) प्रवास के दौरान सुगम और त्रुटिहीन यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। संपूर्ण मार्ग व्यवस्था के प्रभारी,प्रशांत अग्रवाल, डीआईजी, बस्तर रेंज, ने मंगलवार को जिला रायपुर और अन्य इकाइयों से यातायात व्यवस्था में लगाए गए सभी अधिकारी-कर्मचारियों की ब्रीफिंग की।
डीआईजी अग्रवाल ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को मुस्तैदी और पेशेवर टर्नआउट (अच्छी वेशभूषा) बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। विशेष रूप से, उन्होंने वीआईपी मार्ग पर आवारा मवेशियों की तत्काल रोकथाम पर ध्यान केंद्रित करने और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना बिना विलंब अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देने के सख्त निर्देश दिए।
DG कॉन्फ्रेंस 2025: सुरक्षा और नीति मंथन
आईआईएम, नया रायपुर में होने वाला यह सम्मेलन देश की आंतरिक सुरक्षा और पुलिस महानिदेशकों (DGs) के बीच नीतिगत विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की उपस्थिति में होने वाला यह आयोजन सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।
इस तीन दिवसीय दौरे से न सिर्फ राज्य की कानून व्यवस्था बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।



