मोदी की गारंटी फेल हो गयी है यह बात मोदी को भी मालूम है : दीपक बैज
मोदी, कांग्रेस के 21 सवालों का जवाब नहीं दे पाये - दीपक बैज

रायपुर । मोदी, कांग्रेस के 21 सवालों का जवाब नहीं दे पाये। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 21 सवाल पूछा था यह सवाल 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के द्वारा जनता से किये वादों को था, जिसे भाजपा ने पूरो करने के लिये प्रदेश की जनता के सामने मोदी की गारंटी की दुहाई दिया था। 2 साल सरकार चलते हुए भाजपा ने मोदी की गारंटी को रद्दी की टोकरी में डाल दिया। जिन वादों को पूरा करने की गारंटी स्वयं नरेन्द्र मोदी आम सभा में लिये थे, आज उसी गारंटी के बारे में मोदी बोलने से परहेज कर गये।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मोदी की गारंटी में भाजपा ने 1 लाख युवाओं को नौकरी देने, 500 में सिलेंडर देने का, मोदी की गारंटी में भाजपा ने 2.5 लाख विभिन्न अनियमित कर्मचारी जिसमें संविदा आंगनबाड़ी, मितानिन एनआरएचएम सभी थे, उनको 100 दिन में नियमित करने का वादा किया था लेकिन दो साल में किसी भी वर्ग के कर्मचारी नियमित नहीं हुए, इस पर भी मोदी कुछ नहीं बोले।
मोदी की गारंटी में राज्य की हर विवाहित महिला को एक हजार महीना महतारी वंदन देने का वादा था, राज्य में 1.25 करोड़ विवाहित महिलाएं है, इनमें से आधे से भी कम को महतारी वंदन में पैसे मिल रहे इस पर मोदी चुप रहे। बिजली बिल के दाम बढ़ाने हसदेव से लेकर तमनार जंगल काटने के बारे में कांग्रेस के सवाल पर मोदी कुछ नहीं बोले। राज्य में बिक रही अवैध शराब, महादेव ऐप की काली कमाई पर भी प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल पाये। मोदी ने कांग्रेस के सवालों का जवाब न देकर मान लिया कि उनके पास कांग्रेस तथा छत्तीसगढ़ की जनता के सवालों का जवाब नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज नवा रायपुर में एक वृक्ष भी लगाया। उनके वृक्षारोपण पर आज प्रदेश के जनमानस में एक सवाल उठा कि आप दिखावे के लिए एक पेड़ लगा रहे और आपकी डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में प्रदेश में हसदेव और तमनार के जंगलों में लाखों पेड़ काटे जा रहे, क्या आपके इस एक पेड़ से उन हजारों पेड़ों की भरपाई हो जायेगी?



