अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, स्कूटी समेत 7.2 लीटर मदिरा जब्त
जप्त शराब की कीमत 4000, स्कूटी की कीमत 35,000 आँकी गई


रायपुर । रायपुर जिले के खरोरा थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत एक युवक को अवैध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 40 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब (शोले ब्रांड) कुल मात्रा 7.200 लीटर तथा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जूपिटर (क्र. CG 04 PV 8632) को मौके पर ही जप्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 5 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गैतरा मेन रोड पर एक व्यक्ति स्कूटी में अवैध शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन कर रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी जितेन्द्र बांधे (उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 08 नवागांव, थाना खरोरा) को गवाहों के समक्ष पकड़ा।
आरोपी से सफेद प्लास्टिक बोरी में रखे 40 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब, प्रत्येक में 180 मि.ली. की मात्रा (कुल 7.2 लीटर, अनुमानित कीमत 4000) तथा स्कूटी (अनुमानित कीमत 35,000) को विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के पास शराब परिवहन या बिक्री संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 692/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।