खमतराई और मंदिर हसौद थाना पुलिस ने पकड़े शराब तस्कर, देशी मदिरा और स्कूटी जब्त
पुलिस ने कुल 127 पौवा देशी मदिरा और 93,700 मूल्य की संपत्ति की जब्ती की


रायपुर । रायपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खमतराई थाना क्षेत्र में अभयराज मानिकपुरी को 87 पौवा देशी मदिरा मसाला के साथ पकड़ा गया, जबकि मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में नेमीचंद धृतलहरे को 40 पौवा देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
पहला मामला:
खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि रावांभाठा खेल मैदान में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। रेड कार्यवाही में आरोपी अभयराज मानिकपुरी को सफेद बोरी में देशी मदिरा मसाला बेचते पाया गया। उसके कब्जे से कुल 15.660 बल्क लीटर शराब, जिसकी कीमत 8700 है, बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1067/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
दूसरा मामला:
मंदिर हसौद थाना पुलिस ने गैस प्लांट के सामने दोपहिया वाहन में शराब परिवहन करते हुए नेमीचंद धृतलहरे को पकड़ा। उसके पास से 40 पौवा देशी शराब और परिवहन में प्रयुक्त टीवीएस स्कूटी (क्रमांक CG 04 PV 5406), जिसकी कुल कीमत 85,000 है, जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 443/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी विवरण:
- अभयराज मानिकपुरी, पिता शिवा मानिकपुरी, उम्र 20 वर्ष, निवासी तिरंगा चौक, रावांभाठा, थाना खमतराई, रायपुर।
- नेमीचंद धृतलहरे, पिता नरोत्तम धृतलहरे, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम बाहनाकाड़ी, थाना मंदिर हसौद, जिला रायपुर।