रायपुर में फर्जी मार्केटिंग कंपनी का भंडाफोड़:दो गिरफ्तार, दिल्ली निवासी आरोपी की तलाश जारी
RIL India Marketing और WEICONIC Pvt. Ltd. के नाम पर ठगी का जाल बिछाया गया

रायपुर । न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की दीपक कॉलोनी में फर्जी मार्केटिंग कंपनी के नाम पर मेंबरशिप देने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीसरा आरोपी हिरदेश सिंह तोमर, जो दिल्ली निवासी है, फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी मोनाली बाघमारे और प्रशांत कुमार सनोडिया ने RIL India Marketing Pvt. Ltd. और WEICONIC Pvt. Ltd. के नाम पर लोगों को मेंबरशिप दिलाने के एवज में हर माह 22,000 वेतन, आवास और भोजन की सुविधा देने का वादा किया था। इस बहाने उन्होंने विरेन्द्र बघेल समेत कई लोगों से कुल 1,02,480 की राशि हड़प ली।
प्रार्थी विरेन्द्र बघेल ने 20 सितम्बर को थाना खम्हारडीह में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 225/2025 के तहत धारा 318(4), 3(5) BNS में मामला दर्ज किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि संबंधित कंपनियों का छत्तीसगढ़ में कोई वैध रजिस्ट्रेशन नहीं है।
माननीय न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस फरार आरोपी हिरदेश सिंह तोमर की तलाश में जुटी है।



