गणेश विसर्जन झांकी में जनप्रतिनिधियों ने किया आत्मीय स्वागत,पुष्पवर्षा से गूंजा जयस्तंभ चौक
भगवान श्रीगणेश के श्रीचरणों में रायपुर को हरित और स्मार्ट बनाने की कामना


रायपुर । राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव के समापन अवसर पर श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन चल झांकी का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। जयस्तंभ चौक स्थित रायपुर नगर निगम के मंच पर नगर निगम द्वारा झांकी का आत्मीय स्वागत किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भाग लिया।
पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, राज्य औद्योगिक विकास निगम अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी सहित एमआईसी सदस्यगण, जोन अध्यक्षगण, पार्षदगण, निगम अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने आम नागरिकों के साथ मिलकर चल झांकी पर पुष्पवर्षा कर भगवान श्रीगणेश का अभिनंदन किया।
विनम्र प्रार्थना के साथ संकल्प
इस अवसर पर महापौर मीनल चौबे सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश के दिव्य श्रीचरणों में राजधानी रायपुर को स्वच्छ, हरित, विकसित और स्मार्ट सिटी बनाने हेतु सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। साथ ही नगरवासियों के जीवन में शुभत्व, सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना भी की गई।
सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक
यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक रहा, बल्कि नगर निगम और आमजन के बीच सामाजिक समरसता और सहभागिता का भी उदाहरण बना। श्रीगणेश विसर्जन झांकी ने शहरवासियों को एकजुट कर स्वच्छता और विकास के प्रति संकल्पित किया।
इस भव्य आयोजन ने रायपुर शहर की सांस्कृतिक चेतना को एक नई ऊर्जा प्रदान की है, जो आने वाले समय में नगर के विकास में सहायक सिद्ध होगी।