रायपुर । व्हाट्सएप में डी पी लगाकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले राजस्थान के 05 अंतर्राज्यीय आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।प्रार्थी सन्नी जुमनानी ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराई ।
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष कुमार सिंह आरोपी की जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसके भाई बंटी जुमनानी से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी के भाई के मोबाईल फोन में जिस मोबाईल नंबर से कॉल कर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था, उस मोबाईल नंबर का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही अन्य तकनीकी साक्ष्यों व माध्यमों से अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपियों की उपस्थिति राजस्थान में होना पाया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को राजस्थान रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा राजस्थान में आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी सुरेश पुरोहित एवं वैभव जैन को पकड़ा गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 588/24 धारा 318(4) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना के मुख्य आरोपी सुरेश पुरोहित एवं वैभव जैन द्वारा अपने अन्य साथी खानू खान, स्वरूप सिंग एवं हैदर के साथ मिलकर ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी खानू खान, स्वरूप सिंग एवं हैदर को भी पकड़ा गया।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी की नगदी रकम 20,00,000/- रूपये (बीस लाख रूपये) तथा घटना से संबंधित 08 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 28 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी स्वरूप सिंग एवं सुरेश पुरोहित पूर्व में भी धोखाधड़ी के प्रकरण में दिल्ली से जेल निरूद्ध रह चुके है।
घटना का विवरण
प्रार्थी सन्नी जुमनानी ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वह कविता नगर अवंति विहार रायपुर में रहता है तथा सोनल पैनल का व्यापार करता है। प्रार्थी के भाई बंटी जुमनानी का मित्र पुनीत पारवानी है। दिनांक 08 नवंबर.2024 को प्रार्थी के भाई के मोबाईल फोन में मोबाईल नंबर 9727630576 के धारक जिसके व्हाट्सएप में उसके दोस्त पुनीत पारवानी का डीपी लगा हुआ था, से व्हाट्सएप कॉल कर स्वयं को पुनीत पारवानी निवासी रायपुर होना तथा वर्तमान में अपने आप को दिल्ली में होना बताकर जरूरी काम के लिए पैसों की मांग किया। जिस पर प्रार्थी के भाई बंटी जुमनानी द्वारा दिल्ली निवासी अपने मित्र सिकू को फोन कर मोबाईल नंबर 9727630576 के धारक को पुनीत पारवानी समझकर पैसा नगद देने कहा।
जिस पर सिकू द्वारा व्यक्ति से संपर्क कर चांदनी चौक दिल्ली में व्यक्ति को 05 लाख रूपये नगद दिया गया। प्रार्थी का भाई कुछ दिन बाद अपने दोस्त पुनीत पारवानी से संपर्क कर रूपये वापस मांगा तो पुनीत पारवानी द्वारा कोई रकम नहीं लेना बताया गया।
इस प्रकार मोबाईल नंबर 9727630576 के धारक द्वारा प्रार्थी के भाई बंटी जुमनानी के मित्र पुनीत पारवानी का व्हाट्सएप में डीपी लगाकर तथा स्वयं को पुनीत पारवानी बताकर उससे लाखों रूपये प्राप्त कर धोखाधड़ी किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- 01. सुरेश पुरोहित पिता कालू सिंग उम्र 30 साल निवासी हीरो एजेन्सी के पास ओटवाल रोड सायला थाना सायला जिला जालोर राजस्थान।
- 02. वैभव जैन पिता नरेन्द्र जैन उम्र 24 साल निवासी महावीर जी जैन रेस्टोरेन्ट जिला करोली राजस्थान।
- 03. खानू खान पिता सज्जन खान उम्र 24 साल निवासी ग्राम रतौव तहसील बयातु थाना गेडा जिला बाडमेर राजस्थान।
- 04. स्वरूप सिंग पिता रतन सिंग उम्र 35 साल निवासी खबडाला तहसील गडरा रोड थाना गिराब जिला बाडमेर राजस्थान।
- 05. हैदर पिता शेरू खान उम्र 28 साल निवासी बनदेवा तहसील पोखरण थाना फलसुन्ड जिला जैसलमेर राजस्थान।