स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का भावुक संदेश: ‘जय हिंद’ के साथ नया संकल्प

आज भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले. जय हिंद!
इस वर्ष की थीम नया भारत रखी गई है, जो 2047 तक विकसित भारत के विज़न को साकार करने के संकल्प को दर्शाती है. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ध्वजारोहण और राष्ट्र के नाम संबोधन है.
अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
79वें स्वतंत्रता दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं.
साथ ही, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूं. आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान देने का संकल्प लें.
‘X’ पर पीएम मोदी का संदेश
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2025