शेयर और क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर 1.11 करोड़ की ठगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
निवेश के नाम पर भरोसे का सौदा,1.11 करोड़ की ठगी उजागर




रायपुर। न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में हाई-प्रोफाइल आर्थिक अपराध का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें शेयर और क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 1.11 करोड़ की ठगी की गई। प्रार्थी भागीरथी यादव (43), निवासी भिलाई-3, जिला दुर्ग, ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि अभिलाष मसीह और अभिषेक प्रवीण मसीह ने उन्हें और अन्य निवेशकों को बीस माह में निवेश की गई राशि को दो से तीन गुना करने का प्रलोभन दिया। साथ ही रायपुर और अन्य शहरों में प्लॉट उपलब्ध कराने का झांसा देकर विश्वास में लेकर मोटी रकम हड़प ली गई।
यह धोखाधड़ी 3 अगस्त 2024 से 23 अक्टूबर 2024 के बीच न्यू राजेन्द्र नगर स्थित रौनक टेंट हाउस के पास घटित हुई। मामले में थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 184/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(3), 3(5) BNS के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया आरोपी अभिलाष मसीह, निवासी स्काई विलास, देवपुरी रायपुर, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, सहआरोपी अभिषेक प्रवीण मसीह की तलाश जारी है।
पुलिस ने आमजन को ऐसे निवेश प्रस्तावों से सतर्क रहने की अपील की है और मामले की विवेचना को प्राथमिकता पर लेते हुए अन्य संभावित पीड़ितों से भी संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मामला निवेशकों की सुरक्षा और साइबर अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है।