रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर समेत नाबालिग गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर पुलिस ने गांजा तस्करी में संलिप्त एक आदतन अपराधी और एक किशोर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर से बूढ़ा पारा गार्डन रोड के पास की गई, जहां दोनों आरोपी गांजा बेचने की तैयारी में थे।
गिरफ्तार आरोपी:
- मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया (30), निवासी नेहरू नगर, जो थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट और नारकोटिक्स एक्ट समेत 30 से अधिक मामले दर्ज हैं।
- एक नाबालिग बालक, जो विधि के साथ संघर्षरत है।
पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से 2.48 किलोग्राम गांजा, बिक्री की रकम 22,000/, लोहे का एक गंडासा बरामद किया गया ।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 152/25 के तहत NDPS एक्ट की धारा 20B और आर्म्स एक्ट की धारा 25 में मामला दर्ज किया गया है।
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें समस्त थाना प्रभारियों एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को ड्रग्स कारोबारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।