रायपुर । रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में ट्रैवल्स कारोबार का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित और आरोपी के बीच मामा-भांजे का पारिवारिक संबंध था।
ग्राम कोहका निवासी प्रार्थी अजीत पाल ने बताया कि उसका भांजा अभिजीत सिंह बघेल, निवासी पुजारी नगर टिकरापारा, ट्रैवल्स व्यवसाय शुरू करने की बात कहकर उसके चार वाहनों को अपने उपयोग में ले गया। इन वाहनों में दो कार (वेगनआर और स्विफ्ट डिज़ायर) तथा दो एक्टिवा स्कूटर शामिल थे। मौखिक रूप से यह तय हुआ था कि आरोपी हर माह ₹10,000 किराया और मासिक किश्तों का भुगतान करेगा, लेकिन कुछ महीनों बाद उसने किश्तें देना बंद कर दीं और वाहनों की वापसी से इनकार करते हुए सम्पर्क तोड़ दिया।
इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में धारा 316(3) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 297/25 दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा की संयुक्त टीम ने आरोपी की पतासाजी कर विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना को स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक चारपहिया एवं दो दोपहिया वाहन — कुल कीमत ₹5,00,000 — जप्त कर विधिवत कार्रवाई की है।
गिरफ्तार आरोपी:
- – नाम: अभिजीत सन करपिता: विष्णु सिंह बघेल
- उम्र: 26 वर्ष
– निवास: पुजारी नगर, टिकरापारा, रायपुर