रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था की विफलता, कृषि संकट, और भ्रष्टाचार को लेकर तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस वार्ता में कहा कि हाल के घटनाक्रम से स्पष्ट है कि राज्य में जनआक्रोश लगातार बढ़ रहा ।
बैज ने आरंग विधायक गुरू खुशवंत पर हुए पथराव, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के काफिले को रोके जाने, और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के काफिले को घंटों रोके जाने जैसी घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ये उदाहरण राज्य सरकार की अलोकप्रियता और कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को दर्शाते हैं।
कांग्रेस का कहना है कि डी.ए.पी, यूरिया और अन्य उर्वरकों की भारी कमी है। बैज ने सरकार पर उर्वरक उपलब्धता को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए मांग की कि कृषि मंत्री खाद की उपलब्धता के सटीक आंकड़े सार्वजनिक करें।
बैज ने आरोप लगाया कि राज्य में शिवा सट्टा ऐप का नेटवर्क सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहा है। खैरागढ़ में ₹20 करोड़ के लेन-देन का खुलासा हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि सट्टा ऐप से कमीशन किसे जा रहा है और महादेव ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को भारत कब लाया जाएगा।
राज्य में नकली शराब बिकने की शिकायतों पर बैज ने कहा कि सरकारी दुकानों से नकली होलोग्राम लगाकर शराब बेची जा रही है। अभनपुर में ताज़ा मामला सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है और मांग की कि इसकी जांच ED, CBI या EOW से कराई जाए।
कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर गंभीर सवाल उठाते हुए कई मामलों में पारदर्शिता और कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने संकेत दिए हैं कि जनभावनाओं को देखते हुए आगामी दिनों में बड़े स्तर पर आंदोलन भी हो सकता है।