रायपुर में गांजा तस्करी का पर्दाफाश,75 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के पास 1.5 किलो गांजा, अनुमानित कीमत 10,000/ बरामद

रायपुर । रायपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान के तहत थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र में एक व्यक्ति को गांजा बेचने के प्रयास में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अटल नगर एवं सीएसपी अटल नगर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कृषि उपज मंडी के सामने नवागांव में एक व्यक्ति को रेड कर पकड़ा, जो सफेद थैले में 1.5 किलोग्राम गांजा रखकर ग्राहक तलाश रहा था।
गांजे की अनुमानित कीमत 10,000 आंकी गई है। आरोपी को गोबरा नवापारा थाना लाकर अपराध क्रमांक 285/25, धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- घसिया राम साहू (उम्र 75), पिता धीराजी, निवासी धुमा, चौकी बिरेझर, थाना कुरूद, जिला धमतरी।
पुलिस रेड में सउनि शाबिर अली, प्रआर रंजित साहू, आरक्षक हुलास साहू, आरक्षक कशान रजा एवं पेट्रोलिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा।