Tuesday, July 8, 2025
HomeBig Breakingचंदनडीह ओवरब्रिज से अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी: रायपुर पुलिस की संयुक्त...

चंदनडीह ओवरब्रिज से अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी: रायपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तार, 20 पेटी शराब व दो वाहन जब्त

रायपुर । राजधानी रायपुर की पुलिस ने सोमवार देर रात चंदनडीह ओवरब्रिज के ऊपर अवैध शराब तस्करी में संलिप्त तीन आरोपियों को रंगेहाथ पकड़कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना आमानाका की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को घेरा और मध्यप्रदेश से लाई गई अंग्रेजी शराब की 20 पेटियां जब्त कीं।

सूचना के मुताबिक आरोपी दो चारपहिया वाहनों में से एक से शराब का परिवहन कर रहे थे, जबकि दूसरा वाहन पायलेटिंग का कार्य कर रहा था। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए दोनों वाहनों को चंदनडीह ओवरब्रिज पर रोका और तलाशी में वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जब्त सामग्री:

  • 20 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल 240 बोतल)
  • वाहन क्रेटा (CG/04/NL/6526) और स्विफ्ट डिजायर (CG/04/PT/7788)
  • 5 मोबाइल फोन
  • कुल अनुमानित मूल्य: ₹17 लाख

गिरफ्तार आरोपी

  • भावेश पाण्डेय उर्फ लाला (36 वर्ष), निवासी पंडरी
  • सुजीत तिवारी उर्फ लाला (23 वर्ष), निवासी पंडरी
  • दीपेश भंसाली उर्फ दीपू (26 वर्ष), निवासी गुढ़ियारी

आरोपियों के विरुद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 219/25 के तहत आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर जांच जारी है।

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार जिला पुलिस को अन्य राज्यों से अवैध शराब की तस्करी रोकने और इसके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments