Tuesday, July 8, 2025
HomeBig Breakingमैनपाट में सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर: प्रशासन ने शराब बिक्री पर तीन दिवसीय...

मैनपाट में सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर: प्रशासन ने शराब बिक्री पर तीन दिवसीय प्रतिबंध लगाया

रायपुर । छत्तीसगढ़ के विख्यात हिल स्टेशन एवं पर्यटन स्थल मैनपाट में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस राजनैतिक एवं प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण आयोजन के चलते सरगुजा जिला प्रशासन ने सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से क्षेत्र में सभी शराब दुकानों को 7 जुलाई सुबह से 9 जुलाई दोपहर 2 बजे तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

सरगुजा के जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार मैनपाट तथा आसपास के समस्त सरकारी एवं निजी शराब विक्रय केंद्र इस अवधि में पूरी तरह बंद रहेंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय जनहित, कानून-व्यवस्था और कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखने के मद्देनज़र लिया गया है।

मौजूदा पर्यटन सीजन के बीच अचानक लागू किए गए इस प्रतिबंध से स्थानीय व्यवसायियों और पर्यटकों में चिंता व्याप्त है। होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों का कहना है कि शराब बिक्री पर रोक से व्यवसाय प्रभावित हो सकता है। प्रशासन ने इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह निर्णय “अस्थायी और सजग प्रबंधन” का हिस्सा है, जिससे आयोजन की सफलता और क्षेत्र की शांति सुनिश्चित की जा सके।

पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि शिविर के दौरान क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो। साथ ही सभी शराब दुकानों को आदेश का कठोरता से पालन करने की चेतावनी दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments