रायपुर । थाना गंज क्षेत्रांतर्गत अरिहंत कॉम्पलेक्स के पास जुआ खेलते हुए छह आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से ₹43,400 नगद तथा ताश की गड्डी बरामद की गई है।
यह कार्रवाई एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा और सभी छह जुआरियों को हिरासत में लिया। उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 168/25, धारा 3(2), छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर शहर भर में जुआ एवं सट्टा गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई तेज की गई है। इस अभियान के तहत लगातार सूचना संकलन, पेट्रोलिंग व मुखबिरी के जरिए संदिग्ध गतिविधियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- 1) नरेश मिश्रा (35 वर्ष), अरिहंत कॉम्पलेक्स
- 2) प्रीतम साहू (18 वर्ष), छोटा अशोक नगर
- 3) कृष्ण शर्मा (42 वर्ष), चौबे कॉलोनी
- 4) धीरज कुमार साहू (28 वर्ष), लोधीपारा, कापा
- 5) तुलसी देवांगन (24 वर्ष), प्रेम नगर
- 6) तरुण देवांगन (30 वर्ष), प्रेम नगर
पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल निकटतम थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर दें, जिससे समाज में कानून व्यवस्था मजबूत की जा सके।