रायपुर/धरसीवा । धरसीवा विधानसभा के ग्राम फरहदा ने विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया, जहाँ विधायक अनुज शर्मा ने विविध योजनाओं का भूमिपूजन कर ग्रामीण प्रगति की आधारशिला रखी। इस अवसर ने न केवल अधोसंरचना निर्माण की शुरुआत की, बल्कि गाँव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प भी दोहराया।
भूमिपूजन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाएँ,गांव वासियों को मिली सौगात
- ₹10 लाख की लागत से धान सोसायटी में आहता निर्माण
- ₹5 लाख की लागत से ब्रम्हादेव मंदिर से चंडी माता मंदिर तक सी.सी. रोड
- ₹1.72 लाख की लागत से नई पानी टंकी का लोकार्पण
गाँव के समग्र विकास मेरी जिम्मेदारी
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि गाँव के समग्र विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। हमारी सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटी’ पर खरा उतरते हुए हर वादे को निभा रही है। हम पूरी पारदर्शिता के साथ ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ रहे हैं और उनकी आकांक्षाओं को मूर्त रूप दे रहे हैं।
उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि डबल इंजन सरकार की नीति के तहत राज्य भर में अधोसंरचना निर्माण और संसाधनों की सुलभता ने ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार किया है।
उपस्थित गणमान्यजन
कार्यक्रम में इस अवसर पर टिकेश्वर मनहरे, सुरेंद्र वर्मा, योगेश चंद्राकर, सोना वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी ने समारोह को गरिमा और समर्थन प्रदान किया।