Thursday, July 3, 2025
HomeBig Breakingहिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और साथियों पर एक और FIR, कारोबारी से जबरन...

हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और साथियों पर एक और FIR, कारोबारी से जबरन वसूली का मामला उजागर

रायपुर । थाना पुरानी बस्ती में दर्ज अपराध क्रमांक 253/2025 में एक बार फिर हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और उसके साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने कारोबारी गजानंद सिंह से ₹15 लाख के ऋण के एवज में ₹50 लाख 51 हजार रुपए से अधिक की अवैध वसूली की।

आरोप और FIR का ब्यौरा:

आरोपीगण द्वारा धमकी देकर जमीन के दस्तावेज, कोरे चेक और स्टांप अपने कब्जे में ले लिए गए। FIR में आरोपी रोहित तोमर, दिव्यांश तोमर, एवं उनके कथित कलेक्शन एजेंट्स आकाश मिश्रा और योगेश सिन्हा को नामजद किया गया है। इनके खिलाफ IPC की धाराएं 294, 506, 384, 34 एवं छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्य

प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज व पेन ड्राइव के आधार पर जांच की गई, जिसमें धमकी, गाली-गलौच और ब्याज की जबरन मांग के वीडियो साक्ष्य मिले। आरोपीगण द्वारा संगठित तरीके से अवैध रूप से राशि वसूलने के प्रमाण मिले हैं।

आरोपियों की स्थिति

दिव्यांश तोमर पूर्व प्रकरण में न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल रायपुर में निरुद्ध हैं। अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

दो थाना क्षेत्र,6 FIR दर्ज

इस मामले सहित अब तक दो थाना क्षेत्रों में इन आरोपियों के खिलाफ कुल 6 FIR दर्ज हो चुकी हैं, जिससे इनके आपराधिक नेटवर्क की परतें खुल रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments