रायपुर/धरसीवां । धरसीवा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ कथित रूप से दुष्कर्म और बंधक बनाए जाने की गंभीर घटना सामने आई है। घटना की रिपोर्ट पीड़िता द्वारा 01 जुलाई को पुलिस सहायता केंद्र सिलतरा में लिखित आवेदन के माध्यम से दर्ज कराई गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 जून को ग्राम सांकरा निवासी शिव धृतलहरे द्वारा महिला की मां के साथ कथित छेड़छाड़ की गई, जिसके बाद पीड़िता भागकर खुशी सैलून में शरण लेने पहुंची। वहां सैलून संचालक योगेश सेन ने दुकान का शटर बंद कर दिया और पीड़िता के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि पीड़िता को रात भर सैलून में बंधक बनाकर मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी देते हुए बार-बार दुष्कर्म किया गया।
थाना धरसीवा पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर अपराध क्रमांक 315/25 के तहत भारतीय न्याया संहिता की धारा 75, 351 (2), 115 (2), 64 (2)(ढ), 127 (2), और 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रकरण में शामिल दोनों आरोपियों—शिव धृतलहरे (उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम सांकरा) और योगेश सेन (उम्र 40 वर्ष, निवासी कुरूद सिलयारी) को 02 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रशासन ने मामले की जांच को प्राथमिकता पर रखते हुए आश्वासन दिया है कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।