रायपुर । मौदहापारा थाना क्षेत्र में टैक्सी चालक राशिद खान और उसके दोस्तों पर हुए चाकू से जानलेवा हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 28 जून की रात लगभग 10:30 बजे की है, जब राशिद अपने साथियों के साथ पैदल घर लौट रहा था। अमर किराना स्टोर्स के पास अचानक अभय रक्सेल और अंकुश रात्रे ने उन्हें घेरकर गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर चाकू से गंभीर हमला कर फरार हो गए।
घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं मौदहापारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की। कई ठिकानों पर दबिश के बाद पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि घटना की जड़ें पुराने विवाद से जुड़ी थीं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी अंकुश रात्रे पर पहले से मारपीट, बलवा और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी
- अंकुश रात्रे,उम्र 19 वर्ष, निवासी स्वीपर मोहल्ला, मौदहापारा
- अभय रक्सेल, उम्र 19 वर्ष, निवासी रजबंधा मैदान, मौदहापारा