Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingनशे में वाहन चलाना पड़ा महँगा: रायपुर पुलिस की सख़्त कार्यवाही, 10...

नशे में वाहन चलाना पड़ा महँगा: रायपुर पुलिस की सख़्त कार्यवाही, 10 चालकों पर कार्रवाई और लाइसेंस निलंबन

रायपुर । शनिवार और रविवार की रात रायपुर पुलिस ने शहर के विभिन्न चौकों पर ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए 10 शराबी वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत सख़्त कार्रवाई की है। पुलिस ने सभी चालकों का लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन विभाग को प्रेषित कर दिया है।

860 मामलों पर कार्यवाही, अभियान जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर लगातार चलाए जा रहे इस अभियान में वर्ष 2025 में अब तक कुल *860* नशे में वाहन चलाने के मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें कई चालकों पर ₹10,000 से ₹15,000 तक के जुर्माने लगाए गए हैं, जबकि कुछ मामलों में वाहन जब्त कर कोर्ट में प्रस्तुत किए गए हैं।

तीन स्थानों पर रातभर चला चेकिंग ऑपरेशन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने श्रीराम मंदिर चौक, फुंडहर चौक और तेलीबांधा थाना चौक पर रात 11 बजे से 2 बजे तक बेरिकेटिंग कर सघन जांच की। इस दौरान पकड़े गए 10 वाहन चालकों पर ड्रंक एंड ड्राइव के तहत केस दर्ज किया गया।

इन चालकों पर हुई कार्रवाई:

  • 1. सन्नी साहू (बिरगांव)
  • 2. सतीश राठौर (अमलीडीह)
  • 3. सागर अग्रवाल (पुरानी बस्ती)
  • 4. अभिषेक दास (बोरगांव)
  • 5. रितेश देशमुख (अमलीडीह)
  • 6. अजमल कोची (राजातालाब)
  • 7. दीपेश जैन (भिलाई)
  • 8. जितेश राजपूत (बेमेतरा)
  • 9. फरेंद्र जाधव (बिलासपुर)
  • 10. हिमांशु (खैरागढ़)

पुलिस का संदेश

रायपुर पुलिस ने अपील की है कि जनहित में नशे की हालत में वाहन न चलाएं, क्योंकि यह न केवल आपकी बल्कि दूसरों की जान को भी जोखिम में डालता है। प्रत्येक सप्ताहांत ऐसे अभियानों के माध्यम से नशे के खिलाफ पुलिस की सख़्त नीति को धरातल पर उतारा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments