Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingशपथग्रहण समारोह : विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा-सिर्फ जाति नहीं, विचार है...

शपथग्रहण समारोह : विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा-सिर्फ जाति नहीं, विचार है ब्राह्मण समाज

रायगढ़ । स्थानीय बंजारी माता मंदिर प्रांगण आज गवाह बना एक भव्य और ऐतिहासिक समारोह का, जिसमें जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा ब्राह्मण का जन्म केवल स्वयं के लिए नहीं, बल्कि सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए होता है।

विधायक पुरंदर मिश्रा ने श्री जगन्नाथ स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा एवं अनुशासन की सजीव अनुभूति देखी गई।

विधायक मिश्रा ने वेद-शास्त्र, गुरुकुल परंपरा और आध्यात्मिक धरोहरों की चर्चा करते हुए ब्राह्मण समाज की ऐतिहासिक भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा ब्राह्मण समाज केवल एक जाति नहीं, यह सेवा, ज्ञान और संस्कार की परंपरा है।छत्तीसगढ़ में 24 लाख से अधिक ब्राह्मण समाज के सदस्य राज्य की सामाजिक संरचना में एक सशक्त स्तंभ हैं।

सांसद राधेश्याम राठिया ने समाज के उत्थान हेतु ₹20 लाख सहयोग राशि की घोषणा की, जिसे उपस्थितजनों ने तालियों की गूंज से सराहा।

समारोह में जिले भर से ब्राह्मण समुदाय के गणमान्य नागरिक, युवा, महिलाएं एवं वरिष्ठजन सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील पांडा,विधायक, झारसुगुड़ा टंकधर त्रिपाठी,सत्यदेव शर्मा,अरुण पंडा, अभय चरण पंडा, श्याम सुंदर पंडा, टिकेश्वर मिश्रा, दयानंद पंडा सहित अनेक समाजसेवी।

विधायक मिश्रा ने युवाओं से आह्वान किया कि संस्कार, ज्ञान एवं परंपरा को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments