Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingराज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024: 26 से 29 जून तक दो पालियों...

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024: 26 से 29 जून तक दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 आगामी 26 जून से 29 जून 2025 तक प्रदेश के तीन निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी ,प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 से 5 बजे तक निर्धारित है।

परीक्षा संचालन के लिए नवीन ठाकुर को नोडल अधिकारी और केदार पटेल को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

इस संबंध में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने निर्देशित किया है कि परीक्षा का संचालन पूर्ण पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित ढंग से लोक सेवा आयोग के निर्धारित नियमों के तहत हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि परीक्षार्थियों को समस्त आवश्यक सुविधाएं परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाएं।

नोडल अधिकारी ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा के दिन समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया को सहज बनाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments