रायपुर। रायपुर पुलिस के नशा विरोधी अभियान के तहत गंज थाना क्षेत्र में तेलघानी नाका चौक के पास गांजा तस्करी में लिप्त चार आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 23 किलो 110 ग्राम गांजा, पांच मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹6.78 लाख आंकी गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार गंज थाना पुलिस और एटीएस टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से दो पुरुष और दो महिलाओं को पकड़ा, जिनके पास से दो ट्रॉली बैग और दो पिट्ठू बैग में पैक किए गए गांजे के 23 पैकेट बरामद किए गए।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई —
- श्याम तांडी (35), निवासी कुम्हारी, दुर्ग
- शिव बघेल (35), निवासी सरस्वती नगर, रायपुर
- निशा बग्गा (26) और
- ईशा बग्गा (21), दोनों निवासी भिलाई-3, दुर्ग
चारों आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 160/25 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।