रायपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक युवक को गांजा पीते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचानमन्नू सोनवानी (18 वर्ष) पिता भोकलु सोनवानी, निवासी देवर बस्ती, बंजारी आरटीओ ऑफिस के पीछे के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रवाभाटा मैदान में कुछ लोगों द्वारा नशा सेवन किए जाने की सूचना पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मिली। तत्काल मौके पर दबिश दी गई, जहां मन्नू सोनवानी गांजा पीते हुए मिला। उसके पास से 5 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत ₹20), एक काले रंग की मिट्टी से बनी चिलम जिस पर मटमैली चिन्दी बंधी थी और एक माचिस की डिब्बी बरामद की गई।
पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार कर गवाहों के समक्ष समस्त सामग्री जब्त की और आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी का कृत्य NDPS एक्ट की धारा 27 के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया। मामला गैर-जमानती श्रेणी में आने के कारण देहाती नालसी भरकर विधिवत अपराध दर्ज किया गया। बाद में आरोपी को न्यायालय में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया।
ज्ञात हो कि पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान में पहले चरण में पान ठेला संचालकों और कुम्हारों को समझाइश दी गई थी। साथ ही समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए चिलम आदि भी नष्ट किए गए हैं।