रायपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अवैध नशे की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना उरला क्षेत्र में संदिग्ध पान दुकानों, ठेलों एवं गुमटियों की जांच की गई।
उक्त कार्रवाई थाना उरला पुलिस एवं नगर निगम बिरगाँव की संयुक्त टीम द्वारा की गई। इस विशेष जांच अभियान के दौरान बिरगाँव बजरंग चौक स्थित “राधे कृष्ण डेली नीड्स” दुकान में गांजा पीने में उपयोग की जाने वाली सामग्री गोगो पाइप बरामद की गई।
गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से दुकान को सील कर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार और नशे के उपयोग में सहायक सामग्री की बिक्री पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।