Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingहैदराबाद में 50 करोड़ की लागत से बना वाराणसी का विशाल सेट,...

हैदराबाद में 50 करोड़ की लागत से बना वाराणसी का विशाल सेट, तस्वीरें लीक

Film Set: एसएस राजामौली इंडिया के सबसे बड़े फिल्ममेकर में से एक हैं. उनकी फिल्मों में परफेक्शन और क्रिएटिव इमेजिनेशन दिखती है. उन्होंने आरआरआर, बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं. अब एसएस राजामौली अपकमिंग फिल्म SSMB29 की शूटिंग में बिजी हैं.

राजामौली की फिल्म का सेट

इस फिल्म के सेट को लेकर खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि एसएस राजामौली ने हैदराबाद में वाराणसी क्रिएट किया है. उन्होंने पूरा वाराणसी शहर हैदराबाद में बनाया है, जिसमें घाट और मंदिर बनाए हैं.

सोशल मीडिया पर इस सेट की तस्वीरें वायरल हैं. खबरें हैं कि इस फिल्म सेट की कीमत 50 करोड़ रुपये है. ये इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री का सबसे महंगा सेट है. इस सेट की कीमत संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास के बजट से भी ज्यादा है. बता दें कि देवदास इंडिया की महंगी फिल्मों में से एक है. संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म के लिए बहुत महंगा सेट बनाया था.

रिपोर्ट्स हैं कि जैसे ही फिल्म का ओडिशा शेड्यूल खत्म होगा वैसे ही इस सेट पर फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. एसएस राजामौली की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. प्रियंका फिल्म की शूटिंग के लिए इंडिया आई थीं. फिल्म को लेकर काफी बज है.

इससे पहले एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर आई थी. ये फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स लीड रोल में थे. फिल्म के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था.

SourceX
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments