Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingफाफाडीह मंडल में “संकल्प से सिद्धि” कार्यक्रम ,सभी को दिलाई गई राष्ट्रसेवा...

फाफाडीह मंडल में “संकल्प से सिद्धि” कार्यक्रम ,सभी को दिलाई गई राष्ट्रसेवा की शपथ

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी फाफाडीह मंडल द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा को चिह्नित करने हेतु “संकल्प से सिद्धि” कार्यक्रम का आयोजन 17जून को दयाभवन, फाफाडीह में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा रहे, जिन्होंने मोदी सरकार की 11 वर्षों की विकासात्मक, जनकल्याणकारी और राष्ट्रहितकारी उपलब्धियों को विस्तार से साझा किया। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं और जनसमूह को राष्ट्रसेवा की सामूहिक शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से एमआईसी सदस्य महेंद्र खोडियार, पार्षद खगपति, पार्षद कृतिका जैन, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र गंडेचा, तुषार चौपड़ा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं आमजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

विधायक मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में आत्मनिर्भरता, सुरक्षा, स्वच्छता, तकनीकी नवाचार और वैश्विक सम्मान के नए आयाम गढ़े हैं। और ‘संकल्प से सिद्धि’ की ओर कदम बढ़ाया है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी रही है।”

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाना था, बल्कि नागरिकों में राष्ट्रसेवा और सकारात्मक परिवर्तन के प्रति संकल्पबद्ध भावना को भी जागृत करना रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments