रायपुर । नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी मुकेश कुमार साहू को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने थाना आजाद चौक क्षेत्र की एक महिला को शादी की बातचीत के दौरान अपने जाल में फंसाया और एसईसीएल में क्लर्क पद पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर उससे 5,38,000 रुपये की ठगी की।
पीड़िता ने सितंबर 2024 में आरोपी से ऑनलाइन विवाह प्रस्ताव पर चर्चा की थी। इसी दौरान आरोपी ने खुद को एसईसीएल का क्लर्क बताया और नौकरी दिलाने के बहाने अलग-अलग किश्तों में बड़ी रकम ऐंठ ली। बाद में उसने मोबाइल नंबर बंद कर लिया और रकम वापस नहीं की।
मामले की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने अपराध क्रमांक 72/25 के तहत धारा 318(4) बीएनएस में प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आजाद चौक थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश के लिए गहन तकनीकी विश्लेषण किया, जिसमें उसके बैंक खातों और फोन नंबरों की ट्रैकिंग शामिल थी।
तकनीकी और मैन्युअल जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 25,000 रुपये नगद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
आरोपी का विवरण
गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार साहू (36) कोरबा जिले के ग्राम थेंगू का निवासी है। वर्तमान में वह जगदलपुर के कोडेनाल क्षेत्र में रह रहा था।