रायपुर । रायपुर नगर पालिक निगम के टीम प्रहरी ने जोन 9 क्षेत्र में फुण्डहर में अभियान चलाकर अवैध कब्जा हटाया। यह कार्रवाई रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार की गई।
अभियान के तहत नगर निगम के नगर निवेश विभाग और यातायात पुलिस की उपस्थिति में गौरवपथ मार्ग को कब्जामुक्त किया गया। जोन 7 की टीम ने आजाद चौक के समीप अतिक्रमण हटाया, जबकि जोन 2 ने डीआरएम ऑफिस के पास अवैध कब्जों को समाप्त किया। विद्युत पोलों और चौक-चौराहों पर लगे अवैध बैनर-पोस्टर भी हटाए गए।
गोलबाजार व्यापारी संघ की बैठक में जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा ने जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव एवं अन्य अधिकारियों के साथ दुकानदारों को सीमा के भीतर सामान रखने की समझाइश दी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़कों पर कब्जा कर सामान रखा गया तो उसे ज़ब्त किया जाएगा।