रायपुर । रायपुर पुलिस द्वारा संचालित नशे के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत थाना मौदहापारा क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक के पार्किंग स्थल से अंतर्राज्यीय आरोपी विनोद निषाद को गांजे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से 3.898 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।
रायपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में 11 जून को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्र अंतर्गत शहीद स्मारक के पार्किंग स्थल में एक व्यक्ति अपने बैग में गांजा रखकर बिक्री की योजना बना रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौदहापारा पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विनोद निषाद, निवासी इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान उसके बैग में रखा 3.898 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 38,000 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 92/25, धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम : विनोद निषाद,पिता का नाम मुन्ना निषाद ,उम्र : 35 वर्ष,निवास स्थान : पुरावल्दी, किटगंज, थाना किटगंज, जिला इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश)
रायपुर पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा, और अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।