रायपुर । छत्तीसगढ़ पुलिस के जांबाज अधिकारी आकाश राव गिरेपुंजे को आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनकी अंतिम यात्रा रायपुर के कुशालपुर स्थित निवास से निकली, जो माना स्थित चौथी बटालियन तक पहुँची। वहां, उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस भावुक क्षण में राज्य के शीर्ष नेतृत्व, पुलिस प्रशासन और आम नागरिकों ने उपस्थित होकर अपने वीर सपूत को नमन किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,अरुण साव,कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, लक्ष्मी राजवाड़े , विधायक पुरंदर मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की, जिससे माहौल गमगीन और गर्वमयी हो गया।
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत को पूरे प्रदेश में सम्मान और गर्व के साथ याद किया जा रहा है। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में नागरिक भी शामिल हुए, जिन्होंने नम आंखों से अपने योद्धा को अंतिम विदाई दी। उनका अंतिम संस्कार महादेव घाट मुक्तिधाम में संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा, “शहीद आकाश राव गिरेपुंजे का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। प्रदेश सरकार नक्सलवाद के समूल नाश के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।” उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस के इस वीर योद्धा की कर्तव्यनिष्ठा, साहस और देशभक्ति को हमेशा याद रखा जाएगा। पूरा प्रदेश आज गर्व और कृतज्ञता से भर उठा है।
विधायक पुरन्दर मिश्रा ने इस मौके पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करी । विधायक मिश्रा ने कहा कि गिरपुंजे की शहादत अपूरणीय क्षति है, और उनकी वीरता को हमेशा सम्मान के साथ याद रखा जाएगा। उन्होंने परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है। मिश्रा ने संकल्प लिया कि नक्सलवाद को करारा जवाब दिया जाएगा और शहीद के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।
इस श्रद्धांजलि सभा में छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड रायपुर अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी , छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा सहित कैबिनेट मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और श्रद्धांजलि अर्पित करी।